वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम सोमवार रात 8:30 बजे करीब BHEL पहुंची। यहां एक घर के लॉन से टीम ने अत्यंत जहरीले सांप रसैल वाइपर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा। वन विभाग की टीम में लोगों को हिदायत दी है कि मानसून सीजन में बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप आबादी क्षेत्र की ओर रुख करते हैं लिहाजा लोग हिदायत बरते।