लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम चिंडोली निवासी 19 वर्षीय राम पुत्र स्वर्गीय सतीश दीक्षित गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे अपने घर पर फर्राटा पंखा चालू करने के लिए तारो को बिजली बोर्ड मै लगा था था तभी अचानक तार उसके हाथ में छू जाने से वह करंट की चपेट में आ गया और अचेत हो गया। परिजनों उसे तुरत करंट से हटाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका रात्रि 9 बजे उपचार जारी है