इटाढ़ी नगर पंचायत में डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर क्षेत्र में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू हो गया है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में जलजमाव होने से मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसी को देखते हुए नगर पंचायत इटाढ़ी में फाॅगिंग कराया जा रहा है।