उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान के तहत, झांसी के स्कूली छात्रों ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे एक जागरूकता रैली निकाली। संभागीय परिवहन विभाग और यातायात विभाग के सहयोग से आयोजित इस रैली का उद्देश्य वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना था।