DM मयूर दीक्षित ने शनिवार को जमालपुर कलां और रावली महदूद में स्थित पेयजल टैंको का औचक निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन योजना के तहत यहां जल निगम द्वारा पेयजल टैंक संचालित किए जा रहे थे। इस मौके पर DM ने पेयजल टैंको के लीकेज पर अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। DM ने कहा कि पेयजल की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी लिहाजा जल्द से जल्द ये लीकेज ठीक कराई जाए।