बनेड़ा ब्लॉक के रायसिंहपुरा ग्राम के सरकारी प्राथमिक स्कूल इन दिनों शिक्षा विभाग की लापरवाही की तस्वीर बन चुका है। बरसात के दौरान स्कूल की छत से लगातार पानी टपक रहा है, जिसके बीच शिक्षिका बाल्टी रखकर बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं। स्कूल का मैदान घने जंगल जैसा हो गया है, जहां बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं। वहीं शौचालयों की हालत भी बेहद दयनीय है।