द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की बजौरा–कटौला–मंडी सड़क का निरीक्षण किया। वही उन्होंने सड़क का कार्य करवा रहे कर्मचारियों को कहा कि जकड़ से जल्द सड़क पर मेंटिनेश वर्क प्रगति से जड़ें ताकि लोगों को सड़क की सुविधा मिल सके। इस दौरान उन्होंने चैहटीगढ़ के शायरी क्षेत्र में भारी बारिश से सड़क के नुकसान का जायज लिया।