उपमंडल घुमारवीं की गाहर पंचायत के गांव मुहाणा में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। डेरी फार्म के अंदर तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिससे पशुपालक और स्थानीय लोग अपने जानमाल के लिए चिंतित हैं। डेरी फार्म के मालिक लकवीर सिंह ने बताया कि पिछले चार–पांच दिनों से तेंदुआ उनकी गायों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है।