बिजनौर में दो सप्ताह से अधिक दिनों से बंद पड़े गंगा बैराज पुल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। NHAI के अधिकारियों ने बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे बताया कि गंगा बैराज का पुल का मरम्मत कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है। शनिवार की सुबह से गंगा बैराज के पुल पर चार पहिया वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। बाढ़ की चपेट में आकर गंगा बैराज का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।