सेवड़ा नगर का छोटा पुल एवं मंदिर बरसात के सीजन में आठवीं बार डूब जाने के कारण ग्वालियर भिंड सेवड़ा का आवागमन शुक्रवार 8 बजे से बंद कर दिया गया है व्यापारी एवं बस संचालकों को 2 महीने में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है बस संचालक भूपेंद्र राणा ने बताया कि 2021 मैं जल आपदा के कारण बड़ा पुल टूट गया था 100 साल पुराने पुल पर ही आवागमन किया जा रहा है