हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। मंगलवार को ब्यास नदी में उफान के कारण दवाड़ा पुल पूरी तरह से बह गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज बहाव के सामने यह पुल तिनकों की तरह बह गया। यह घटना स्थानीय लोगों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है। पुल के बह जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है।