ग्राम पंचायत पुनर्गठन को लेकर ग्राम गोड़सिया के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव को यथावत ग्राम पंचायत विजयपुर में ही रखने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गोड़सिया को नई पंचायत बावड़ी खेड़ा में शामिल किया गया है, जबकि यह गांव उनकी दिशा से बिल्कुल विपरीत है। ऐसे में ग्रामवासियों को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी काफी परेशानी होगी।