श्यामपुर पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत धार्मिक आस्था की आड़ में लोगों से पैसे ऐंठने वाले चार बहरूपियों को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार किया है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की। साधु का भेष धारण कर मंदिरों के आसपास ये चारों लोगों को जादू टोना और तंत्र मंत्र के जाल में फंसाकर ठगते थे। चारों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।