बर्धा जैतपुर मार्ग पर पौड़ी गांव के पास गुरुवार रात एक ट्रक कीचड़ वाले रास्ते ने फँस गया,वाहन से क्रासिंग के दौरान लोड ट्रक का अगला पहिया फंसने से रात में सड़क पर जाम के भी हालात बन गए,करीब 12 घँटे की मशक्कत के बाद आज शुक्रवार सुबह 10 बजे जब ट्रक में लोड बोरियों को नीचे उतारा गया उसके बाद ट्रक कीचड़ से निकल सका और मार्ग सुचारू हुआ