नगर कोतवाली पुलिस ने हरकीपौड़ी के आसपास के क्षेत्र से तीन को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदीप, अनुज और जितेंद्र भारद्वाज के कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।