बूंदी जिले में लगातार हो रही बड़ी बारिश के चलते जिले के 23 बांधों में से 8 बांध भरकर ओवर फ्लो हो चुके हैं तथा उनमें चादर चलना शुरू हो गई है वहीं जिले के सबसे बड़े मिट्टी के बंद गरडदा में भी चादर शुरू हो गई है जिसके चलते आसपास के सिंचित क्षेत्र को संजीवनी मिलेगी।