कुछ चावल के कट्टे में समस्या आने की जानकारी मिली है। डीलर को ऐसे कट्टों से खाद्यान्न वितरण नहीं करने का निर्देश दिया है। एसएमआई गोदाम से खराब खाद्यान्न के कट्टे बदलवा दिए जाएंगे। इस कार्डधारकों को खराब चावल वितरित हुआ है। उसे बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं।