चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जिला रोजगार कार्यालय की ओर से रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बेरोजगार युवाओं की भारी भागीदारी रही। करीब 750 अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया, जिनमें से 534 का प्रारंभिक चयन विभिन्न कंपनियों ने किया।