बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष सानू राठौर को जान से मारने की धमकी मिली है।शुक्रवार रात उनकी पत्नी सीता राठौड़ के मोबाइल पर बार-बार कॉलर ने उनके पति को जान से मारने की धमकी दी ककवन थाना प्रभारी ने शनिवार 1:00 बजे बताया कि मामले की जांच की जा रही है।