मगरोन थाना क्षेत्र के सगरोन गांव के पास बाइक चालक के अनियंत्रित होकर गिरने का मामला सामने आया है, घटना के बाद अंकित उम्र 32 निवासी बरोदा कला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया यंहा प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार रात करीब 10 बजे जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया