कनखल पुलिस ने सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात लक्सर राजमार्ग पर जगजीतपुर स्थित जिओ ऑफिस पर पत्थरबाजी करने वाली तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों युवक नदीम , समीर और विक्रांत ज्वालापुर के अहबाबनगर के रहने वाले हैं। कंकाल थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।