प्रतापगढ़ की कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी के नगद 3000 रुपये और एक बंडल केबल तार के साथ शातिर चोर मोहम्मद आमिर उर्फ मुन्ना को महकनी बायपास से गिरफ्तार किया। सीओ सिटी ने रविवार शाम 4.30 बजे बताया की आरोपी पर दो मुकदमे दर्ज हैं और उसने कबूल किया कि उसने दुकान से पैसे व निर्माणाधीन मकान से केबल चोरी की थी। पुलिस ने माल बरामद कर कार्रवाई शुरू की।