चौहटन क्षेत्र के सैयद का तला गांव निवासी हरलाल राणा ने 11 माह 18 दिन में 12 ज्योतिर्लिंग एवं चार बड़े देवस्थानों की धार्मिक यात्रा पूरी करके शुक्रवार को वह अपने घर लौटा। घर लोग लौटने पर चौहटन से उनकी भाव डीजे के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में धार्मिक रैली निकाली गई।