जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे निवाई उपखंड क्षेत्र के दोरा करते हुए पढ़ाई विद ए आई को लेकर पहाड़ी, बड़ी बरथल मीणा ढाणी, झिलाय बालिका विद्यालयों का निरिक्षण किया।इस दौरान कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बच्चों से क्षिक्षा को लेकर सवाल पूछे। साथ में SDM रामकरण सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करणाणी,CBO मंजु मीणा व कार्मिक मौजूद रहे।