राजगढ़ जिले का एकमात्र विधि महाविद्यालय अव्यवस्था और लापरवाही हो रही है।सफाई कर्मचारी स्कॉलरशिप लाइब्रेरी शौचालय बाथरूम जैसे कहीं मुद्दों को लेकर एबीवीपी ने कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया।तहसीलदार को ज्ञापन देने से मना किया तो adm ज्ञापन लेने पहुंचे और अव्यवस्था बताई।शनिवार शाम 4 बजे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रशासन को व्यवस्था सुधारने 3 दिन दिए।