मंगलवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में नदी थाना में पचमहला से आए शंकर कुमार झा ने अपना योगदान दिया है। योगदान करते समय नदी थाना के अधिकारियों ने गर्मजोशी से थानाध्यक्ष का स्वागत किया है। योगदान के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।साथ ही कहा शराबियों,अपराधियों और अपराध कड़ी नजर रहेगा।