गांधीनगर में यति नरसिंहानंद ने कहा कि दुनिया में ईसाइयों के 100 देश, मुस्लिमों के 56 देश, बौद्धों और नास्तिकों के अपने-अपने देश हैं, लेकिन हिंदुओं का एक भी देश नहीं है। इसलिए हिंदू राष्ट्र की स्थापना अब अनिवार्य हो गई है। इसी दौरान माताओं को लेकर उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि जो महिलाएं केवल एक बेटा पैदा करती हैं, वे नागिन जैसी होती हैं।