भुरकुंडा थाना क्षेत्र के राज नर्सिंग होम स्थित एक्ससीस बैंक एटीएम में आज मंगलवार को गड़बड़ी होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां पैसा निकासी के दौरान दो ग्राहकों का पैसा मशीन में ही फंस गया। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस एटीएम पहुंचकर, जांच पड़ताल में जुट गई है।लपंगा भदानीनगर निवासी सती कुमारी और बासल निवासी एटीएम पैसे निकालने पहुंचे थे