मलोग पाली से 31 जुलाई को जख्मी हालत में मिला अज्ञात व्यक्ति आइजीएमसी शिमला से उपचार के बाद वापिस लौट गया है। व्यक्ति का हाथ और सिर आग से जल गया था। आइजीएमसी शिमला से उपचार और स्वस्थ होने पर छुटटी दे दी गई है। थाना प्रभारी पधर सौरव ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है और रोजमर्रा के काम करने में सक्षम है। व्यक्ति का कोई अता पता नहीं है।