मांधता क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन के सई काम्प्लेक्स में एएसपी शैलेन्द्र लाल ने गुरुवार दोपहर 2 बजे बताया की आरोपियों के पास से करीब 26.5 किलो गांजा, वाहन और प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। अभियुक्तो में बासूपुर निवासी बृजेश सिंह और अमैयामऊ निवासी अक्षय पटेल है।