चम्बा जिला में लगातार दंगल मेलों का दौर जारी है ऐसे में चुराह क्षेत्र के पहलवानों ने भी इस दंगल मेले भाग लिया। मेलों में लोगों ने जलेबी खाने का आनंद लिया इसके साथ ही खरीददारी भी की। इस मेले में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली इसके साथ ही लोगों ने आपसी भाईचारे की मिसाल भी पेश की