अटरू सर्किल के कवाई थाना क्षेत्र के कवाई से अटरू रोड पर दड़ा फाटक के पास मोटरसाइकिल आरजे 28 एसएस2840 पर सवार तीन व्यक्तियों का भारी अज्ञात लोडिंग वाहन से देर रात्रि एक्सीडेंट हो जाने से अमरलाल पुत्र बजरंग लाल मेघवाल उम्र 45 साल निवासी कंवरपुरा को इलाज हेतु कवाई चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एवं घायल. बाबूलाल ,हेमन्त को बाराँ रेफर किया