बिजनौर में बरसात का मौसम लगते ही सांप का दिखाना लाजमी है। लेकिन नाग नागिन का जोड़ा अटखेलिया करता हुआ देखा जाये तो यह अद्भुत दृश्य माना जाता है। आज मंगलवार को समय करीब दोपहर 2:00 बजे वन विभाग की टीम गस्त पर थी। सहानपुर रेंज के जंगल में नाग नागिन का जोड़ा अटखेलिया करते हुए दिखा जिसका वन विभाग की टीम ने वीडियो बनाई और वायरस की है।