पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बृहस्पतिवार की शाम 4:00 के लगभग प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय यातायात पुलिस टीम ने साड़ी तिराहा,सनई चौराहा एवं पावर हाउस तिराहा आदि पर पीए सिस्टम के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया है साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन न करने वाले 49 वाहनों पर 67500 श्मन शुल्क की कार्यवाही भी किया है।