बस्तर जिले में सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मंगलवार दोपहर 3 बजे जिले के ग्राम मांदर में अतिवृष्टि के कारण 85 परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल की मदद से बाढ़ प्रभावितों तक मदद पहुंचाई गई। बाढ़ में फंसे 15 लोगों को राज्य आपदा मोचन बल ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला है।