कनवास थाना क्षेत्र के दरा में बाबा की दरगाह के समीप शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर दरा मोरुकला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से शव को कनवास अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां रविवार सुबह करीब 9 बजे शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया।