नोहर पुलिस थाना में न्यायालय के आदेश पर एक नामजद जने के खिलाफ परिवादी की डेयरी से सामान व नगदी रुपए चुराने का मामला दर्ज जानकारी के अनुसार हुसैन पुत्र याकूब निवासी नोहर न्यायालय मे पेश इस्तगासे में बताया कि फिरोज पुत्र अनवर मियां निवासी नोहर ने परिवादी की देरी से नगदी रुपए व सामान वगैरा चोरी कर लिए पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर मामले की जांचशुरू