जिला मंडी की पराशर घाटी में सोमवार सुबह 10 बजे मूसलाधार बारिश के बाद बागी नाला अचानक उफान पर आ गया। तेज बारिश से नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया और अपने साथ पत्थर, मलबा, पेड़ समेत भारी मात्रा में पानी बहाकर ले जाने लगा। इस दौरान घाटी में स्थिति गंभीर हो गई. साथ लगते गांव के ग्रामीणों ने हालात को देखते हुए तुरंत सतर्कता बरती।