जिले के माझा थाना क्षेत्र के छितौना गांव की एक युवक की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं हत्या के बाद युवक का शव जब उसके घर मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे पहुंचा तो परिजनों में कोहरा मच गया। बताया जाता है कि गोपालगंज शहर में युवक दशहरा का मेला देखने के लिए गया हुआ था। तभी इसी दौरान युवक की पीट-पीट कर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई।