बुरहानपुर जिले के हजारों केला किसान अब खामोश नहीं रहेंगे। समर्थन मूल्य को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। उचित दाम न मिलने से लाखों का नुकसान हो चुका है, और पहले से ही वायरस की मार झेल रही फसलें बर्बाद हो रही हैं। ऐसे में किसानों ने अब संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। नावरा के माता दी मंदिर पर सैकड़ों किसान एकत्र हुए और आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई।