उदयपुर। डीएसटी और थाना अम्बामाता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी मयंक सिंह रत्नावत को देवाली, निमचखेडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सट्टा संचालन: 'Diamond Exchange' वेबसाइट के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस पर ऑनलाइन सट्टा। साथी आरोपी: अर्पित सिंह (बांसवाड़ा), नवल किशोर उर्फ मेठी (उदयपुर)