यह वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है। गणेश उत्सव के मौके पर, एक नंदी ने अद्भुत तरीके से गणेश प्रतिमा का स्वागत किया।नंदी अपने पैरों पर बैठकर मानो भगवान गणेश को प्रणाम कर रहा हो।इस भावुक क्षण को जिसने भी देखा,वह श्रद्धा और भक्ति से भर उठा। यह अनोखा दृश्य अब सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर रहा है।" इस वीडियो को आज बुधवार शाम 4बजे तक हजारों लोग देख चुके हैं ।