पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे ऑटो ड्राइवर ने बीच बचाव कराने आए एक युवक को चाकू मार दिया। यह चाकू युवक के कूल्हे में फंसकर टूट गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही एमजी रोड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया।