राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त संबंध में शुक्रवार को टीकमगढ़ न्यायालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश ने पत्रकारों को संबंधित जानकारी दी।