बटियागढ थाना क्षेत्र के केरबना चोकी अंतर्गत बन्ना कला गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई,बताया जा रहा चिरोला गांव निवासी म्रतक अजय सिंह अपनी रिश्तेदारी में गणेश उत्सव कार्यक्रम में आया था जो खेत पर नहाने के लिए गया और स्टार्टर के करंट लगने से मौत हो गई घटना के बाद आज अजय सिंह को बटियागढ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जंहा डॉक्टर नीलेश पटेल ने म्रत घोषित