बैजरो के निकट बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने ने कक्षा 9 के छात्र की मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष थलीसैंण लाखन सिंह ने बुधवार दोपहर 12 बजे बताया कि बुधवार सुबह साढ़े सात बजे प्राप्त सूचना कि एक लड़का पूर्वी नयार नदी में बह गया है। मौके पर जाकर पता चला कि एक बाइक जिसमें दो स्कूली बालक सवार थे।जो वेदिखाल रोड की ओर से जा रहे और बैजरो पुल में पैराफिट से बाइक टकरा गयी।