पाली शहर के इंदिरा कॉलोनी से गुजरने वाली बांडी नदी की रपट पर एक अल्टो कार पानी में फंस गई तीन लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया हे । वहीं पाली शहर के लाखोटिया तालाब पर एक बार फिर चादर चलना प्रारंभ हो गई । हेमावास बांध आधा फीट की चादर चल रही है जिससे बांडी नदी उफान पर है। सिंधी कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनी में जल भराव को लेकर लोग काफी परेशान हुए हैं ।