बालाजी की तलाई मे डूबने से 15 वर्षीय बालिका की हुई मौत बालाजी के दर्शन के लिए अपने पिता और भाई के साथ गई थी मंदिर दर्शन के बाद शेष फूलों को पानी मे डालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा मृतका अंशिका साहू है देई निवासी, परिजनों ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर ली जानकारी, सीएचसी देई अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सोपा