आज रविवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार,, पीड़ित युवक ने बताया कि शनिवार की रात 9 बजे मोहल्ले का गणेश विसर्जन करने नईया तालाब गया था। इस दौरान गांव का रहने वाला व्यक्ति भूरू बरेठ गाली गलौज कर रहा था,जिसे गाली गलौज देने से मन करने पर धक्का मुक्की करते हुए हाथ में पहने चुड़ा से मारा। जिससे बाईं आंख के बगल में चोट लगा है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करा कर उचित।