आजाद पार्क के यहां आज सुबह पार्सल ट्रक में तार उलझने से लाइट का पोल गिर गया। गनीमत रही कि उसे समय वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा गठित हो सकता। सूचना मिलने पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची औरजेसीबी की सहायता से सडक परगिरे लाइट के पॉल को हटवाया। नगर परिषद अतिक्रमण दस्ता राजकुमार सांगेला ने बताया कि कालिका टीम द्वारा सूचना दी गई थी।